Latest News खेल

MS Dhoni ने CSK की नई जर्सी का किया अनावरण,


खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14 Season) को शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में आईपीएल (IPL) का एंथम (Antham) रिलीज किया गया। वहीं उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी अपनी नई जर्सी (Jersy) लांच (Launch) की। और अब इसी क्रम में तीन बार की आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। जिसमें भारतीय सेना (Indian Army) को सम्मान देते हुए उसका ‘कैमॉफ्लॉज’ (camouflage) भी डाला गया है।

दरअसल, आईपीएल (IPL) के पहले सत्र 2008 के बाद पहली बार टीम ने अपनी जर्सी का नया डिजाइन तैयार किया है। जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगो (LOGO) के ऊपर तीन स्टार हैं, जो 2010, 2011 और साथ ही 2018 में मिली खिताबी जीत के सूचक (Emblematic) हैं। इसके अलावा देश की सशस्त्र सेना (Indian Armed Forces) के सम्मानस्वरूप उसका ‘कैमॉफ्लॉज’ (camouflage) भी डाला गया है। वहीं इस दौरान सीएसके (CSK) के सीईओ (CEO) केएस विश्वनाथन (K S Viswanathan) ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि, “काफी समय से हम यह सोच रहे थे कि, सशस्त्र सेना (Indian Armed Forces) की अहम और नि:स्वार्थ सेवा के प्रति जागरुकता कैसे जगाई जाए? जिसके बाद यह ‘कैमॉफ्लॉज’ उसी सेवा के प्रति हमारा उनको सम्मान है। वह हमारे असली हीरो हैं।”

वहीं टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें कप्तान एमएस धोनी नई जर्सी का अनावरण कर रहे हैं। जिसके बाद विज्ञप्ति में कहा गया है कि, सीएसके भारतीय सेना का सम्मान करती है और 2019 आईपीएल सत्र की शुरुआत में उसे दो करोड़ रुपये का चेक दिया था। इसके साथ ही धोनी क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं और 2019 में पैराशूट रेजिमेंट के साथ प्रशिक्षण भी ले चुके हैं।