नई दिल्ली, । प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह पीएम मोदी से नहीं डरते हैं और नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई से डरने वाले भी नहीं हैं।
राहुल गांधी का यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा दिल्ली में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडिया के ऑफिस को सील करने और दिल्ली पुलिस के द्वारा उनके घर और पार्टी कार्यालय को बैरिकेडिंग करने के एक दिन बाद आया है। उन्होंने ED के द्वारा की जा रही कार्रवाई को डराने का प्रयास बताया।
ED की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं
राहुल गांधी ने संसद के बाहर रिपोर्टरों से कहा, ‘ हम ED के कार्रवाई से नहीं डरेंगे, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। वह जो भी चाहते हैं कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।’ उन्होंने ED के द्वारा यंग इंडियन के ऑफिस को सील करने के बाद कहा कि मैं देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तथा देश में एकता बनाए रखने के लिए लगातार काम करता रहूंगा। वो जो करना चाहते हैं कर लें, लेकिन मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।
पार्टी ऑफिस और उनके घर को दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दिया था, जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य को बैरिकेडिंग कर के नहीं छुपाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन करना जारी रखेगी।
ED पहले की थी कार्रवाई
सांसद भवन पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकरा हम पर दबाव बनाकर हमें चुप कराना चाहती है, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं हम उसके खिलाफ खड़े रहेंगे।
मालूम हो कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन के ऑफिस को सील कर सभी सबूतों को अपने कब्जे में ले लिया था। ईडी के कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था।