Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

NCB ने ड्रग्स मामले में दो और लोग गिरफ्तार किया, 7 अक्टूबर तक आर्यन खान की कस्टडी


  • मुंबई: मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के तट से एक क्रूज़ से ड्रग्स ज़ब्त किए जाने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

एनसीबी ने गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए लोगों से जुड़े ड्रग डीलर्स की तलाश शुरू की थी. क्रूज़ से पकड़े गए लोगों समेत कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस भी लाया गया था.

नाम ना बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दो और लोगों की भूमिका सामने आई है, जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई. ड्रग्स मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गौरतलब है कि एनसीबी ने सोमवार को अदालत में दावा किया था कि आर्यन खान और दो अन्य आरोपियों की व्हाट्सएप से चौंकाने वाली और दोष साबित करने वाली चैट मिली हैं, जो इंटरनेश्नल ड्रग्स तस्करी की तरफ़ भी इशारा करती हैं.

एनसीबी ने कहा था, ‘आरोपी आर्यन खान, व्हाट्सएप चैट में, ख़रीद (ड्रग्स) के लिए किए जाने वाले भुगतान के तरीकों पर चर्चा कर रहा हैं. कई कोड नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी आरोपियों का एक-दूसरे से आमना-सामना कराना होगा. अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की जांच की जरूरत है.’