पटना। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान को लेकर भाजपा विरोधी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आना तेज हो गई है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इसकाे लेकर बयान दिया है।
उन्होंने शरद पवार को समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार एक ताकत का नाम है। पवार एक ताकत है जिसे हिलाने का काम हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है।
लालू यादव ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि शरद पवार का कुछ; उनके ऊपर असर पड़ने वाला नहीं है। कौन एमएलए कहां गया, नहीं गया। शरद पवार एक हैसियत है, एक ताकत है। उस ताकत को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया, ये सब फेल हो जाएंगे।
विपक्षी एकता टूटी नहीं है: वेणुगोपाल
इधर, भोपाल में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। विपक्षी एकता टूटी नहीं है। विपक्ष एकजुट है, हम बैठक के लिए तैयारी कर रहे हैं।