News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

NCP में साइडलाइन हुए अजित पवार शरद ने क्यों दी सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल को पावर –


मुंबई एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी संगठन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। दरअसल, शरद पवार ने आज प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर एक तीर से दो निशाने लगाने का काम किया है। 

शरद पवार का फैसला जहां बेटी सुप्रिया को एनसीपी की कमान देने का संकेत देता है तो वहीं, भतीजे अजित पवार को पार्टी के अहम पदों से नजरअंदाज करता है। एनसीपी के खिलाफ विद्रोही प्रवृत्ति प्रदर्शित करने वाले अजित पवार के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

बैठक छोड़ बीच में ही चले गए अजित पवार

शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में घोषणा करते हुए कहा कि प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे और सुप्रिया सुले पार्टी भी कार्यकारी अध्यक्ष होंगी।

इस घोषणा से अजित पवार परेशान दिखाई दिए और पार्टी कार्यालय से कुछ बोले बिना ही बैठक छोड़कर चले गए। बता दें कि अजित ने 2019 में भाजपा के साथ हाथ मिलाया था और देवेंद्र फडणवीस के साथ सुबह-सुबह शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।