Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली बिजनेस

मूडीज ने ICICI और Axis बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट को किया अपग्रेड


नई दिल्ली, । मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट को अपग्रेड कर दिया है, जो क्रेडिट फंडामेंटल, विशेष रूप से असेट क्वालिटी में सुधार को दर्शाता है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को ba1 से baa3 में अपग्रेड किया है।

मूडीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बीसीए के अपग्रेड से जमा रेटिंग में कोई बदलाव नहीं होता है, क्योंकि ये पहले से ही भारत की सॉवरेन रेटिंग (बीएए3 स्थिर) के समान स्तर पर हैं। मूडीज ने कहा कि दोनों बैंकों की असेट क्वालिटी में एक महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है, जिसमें ग्रास और नेट नॉन परफॉर्मिंग लोन (एनपीएल) अनुपात में गिरावट आई है। क्रेडिट लागत भी उसी समय कम हो गई है, क्योंकि प्रावधान कवरेज में वृद्धि हुई है। कम क्रेडिट लागत के परिणामस्वरूप उच्च लाभप्रदता हुई है।