- IND Vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाते हुए नज़र आ सकते हैं. रविंद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में जगह मिलना बेहद मुश्किल है.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारत के पास 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है. इंग्लैंड में पिछली तीन सीरीज में मिली करारी हार से सबक लेकर टीम इंडिया एक नई शुरुआत करनी की कोशिश करेगी. पहले टेस्ट में हालांकि विराट कोहली अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाते हुए नज़र आ सकते हैं.
भारत की ओर से ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर में खेलने की संभावना थी. लेकिन मयंक अग्रवाल की चोट ने राहुल से ओपन करवाने के अलावा टीम मैनेजमेंट के पास कोई और विकल्प नहीं छोड़ा.
खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा का नंबर तीन पर खेलना तय है. कप्तान विराट कोहली ने पुजारा का बचाव किया है और उससे साफ है कि पुजारा प्लेइंग 11 में बने रहेंगे. नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली खेलेंगे, जबकि नंबर पांच पर अंजिक्य रहाणे उतरेंगे. ऋषभ पंत नंबर 6 पर गेमचेंजर की भूमिका में दिखाई देंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा/शार्दुल ठाकुर रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.