Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब पटना बंगाल मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

NEET Exam: केरल में परीक्षा देने गई छात्राओं से दुर्व्‍यवहार, कर्मचारियों ने परीक्षा हाल में जाने से पहले इनरवियर को हटाने को कहा


कोल्‍लम। केरल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मार थोमा इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी (Mar Thoma Institute of Information Technology) में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (National Eligibility Entrance Test, NEET) में शामिल होने आई छात्राओं को परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले उन्‍हें अपने इनरवियर को हटाने के लिए कहा गया। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना का खुलासा तब हुआ जब एक स्‍टूडेंट ने कोल्लम के पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई।

एएनआइ के मुताबिक माता-पिता ने भी कथित तौर पर इस घटना की तस्‍दीक की कि छात्राओं को अन्य लड़कों और पुरुष पर्यवेक्षकों के सामने परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया गया। इससे ये लड़कियां असहज हो गईं। आरोप है कि उनको मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया गया।

एक छात्रा के पिता ने एएनआई को बताया कि मेरी बेटी 8वीं कक्षा से नीट परीक्षा (National Eligibility Entrance Test, NEET) की तैयारी कर रही थी। हमें विश्वास था कि वह परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करेगी, लेकिन इस समस्या के कारण वह ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी। वह परीक्षा में ठीक से नहीं लिख पाई। एनटीए के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए, माता-पिता ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने इनरवियर पर प्रतिबंध का उल्लेख नहीं किया है।

छात्रा के पिता ने कहा कि बच्चियां इस बर्ताव से असहज हो गई थीं। एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देश में इनरवियर पर किसी प्रकार के प्रतिबंध का उल्लेख नहीं किया गया था। हम सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे थे। कर्मचारियों ने उन्हें इनरवियर हटाए बिना कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। राज्य के महिला आयोग ने भी घटना को लेकर स्वत: संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर शिकायतें बढ़ रही हैं।