Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

NEET PG: नीट पीजी 2021 के नतीजे हुए घोषित


  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने मंगलवार की देर रात नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया. जो अभ्यर्थी नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हुए थे। साथ ही कैटेगरी वाइज वाइज कट-ऑफ भी जारी कर दिया गया है।

जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर स्कोर कार्ड जारी करेगा। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन एनबीई की ओर से 11 सितंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा देश भर के करीब 800 केंद्रों पर हुई थी।

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाना था। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी किया गया था, लेकिन कोरोना मामलों के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अभ्यर्थियों को दोबारा से एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन एमडी, एमएस या पीजी डिप्लोमा वाले मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट की घोषणा एनबीई द्वारा ट्विटर के माध्यम से की गई, जिसमें कहा गया है कि परिणाम लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सभी श्रेणियों के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ भी जारी किया गया है।