Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

NEET PG 2022: 1 सितंबर से शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग


नई दिल्ली, । NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस संबंध में ताजा अपडेट के मुताबिक,नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test, NEET) नीट पीजी के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों से मिली है। वहीं इस संबंध में अधिकारियों के अनुसार, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अखिल भारतीय कोटे की 50% सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की 50% राज्य कोटे की सीटों के लिए एक साथ काउंसलिंग शुरू होगी।

मेडिकल अभ्यर्थी ध्यान दें कि, अखिल भारतीय कोटे की सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में सीटों के लिए केवल वही उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए दौरान आवेदन कर सकते हैं, जो स्टूडेंट्स NEET-PG 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, NEET-SS 2021 काउंसलिंग के लिए स्पेशल मॉप-अप राउंड II अगले सप्ताह में मंगलवार से शुरू होगा।

इस संबंध में एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, NEET-PG परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती है। वहीं काउंसलिंग मार्च में शुरू होती है, लेकिन COVID महामारी और पिछले साल की प्रवेश प्रक्रिया के स्थगित होने के कारण, इस वर्ष की परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी। वहीं परिणाम 1 जून को घोषित किए गए थे। इसके अलावा, NMC द्वारा मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया जा रहा है और अनुमति पत्र जारी करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है।

17 जुलाई को हुई थी नीट यूजी परीक्षा 

इसके अलावा, हाल ही में हुई NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 95% उपस्थिति देखी गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी शेयर की थी। इस साल 18,72,329 उम्मीदवारों (जिनमें से 10.64 लाख महिलाएं थीं) ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। पहली बार, 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 लाख से भी ज्यादा है। इसके अनुसार, साल 2021 में, 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इनमें से कम से कम 8.70 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था।