काठमांडू, । नेपाल के बागमती प्रांत (Bagmati province) में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 15 लोग घायल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार को एक यात्री बस मुख्य राजमार्ग से फिसलकर उफनती नदी में गिर गई, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है।
myRepublica.com की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा जा रही बस प्रांत के धाडिंग जिले के चालीसे में अनियंत्रित होकर त्रिशुली नदी (Trishuli River) में गिर गई।
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है: पुलिस
धाडिंग में पुलिस उपाधीक्षक संतुलाल प्रसाद जैसवार के हवाले से जिला पुलिस कार्यालय ने जानकारी दी कि दुर्घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव कार्य जारी है।”
कई यात्रियों को मलबे से जीवित निकाला गया: पुलिस
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद बस त्रिशूली नदी में आंशिक रूप से डूब गई थी, लेकिन बचावकर्मी मलबे से कई यात्रियों को जीवित निकालने में सफल रहे। मानसून के मौसम में लगातार बारिश से नदी उफान पर थी। बता दें नेपाल में सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से ऐसी सड़क दुर्घटनाएं घटती है।