वाजे की घर की जांच के दौरान टीम को कई कागजात मिले हैं. इस दौरान एजेंसी ने सोसाइटी में दूसरे रहवासियों से पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एनआईए जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे और डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रकाश जाधव से भी पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि एनआईए इस तथ्य को जानना चाहती है कि वाजे के पास स्कॉर्पियो की जांच कैसे पहुंची. किस अधिकारी के कहने पर उन्हें मामले की जांच सौंपी गई थी.
यह सवाल उठता दिख रहा है कि वाजे का ज्यूरिडिक्शन नहीं होने के बाद भी उन्हें यह मामला क्यों दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हाल ही में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए परमबीर सिंह के कहने पर वाजे को यह मामला सौंपा गया था. ऐसे में एजेंसी जल्द ही सिंह से भी पूछताछ कर सकती है. तीनों अधिकारियों के बयानों को काफी जरूरी माना जा रहा है.