नई दिल्ली, । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना के स्टूडेंट्स को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-2022 पूरा होने के छह माह पहले ही 103 फीसदी ऑफर प्राप्त हुए हैं। इस सत्र में संस्थान में अब तक 100 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। इनमें से 45-50 नई कंपनियां हैं, जिन्होंने कि पहली बार एनआइटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है। एनआइटी पटना से मिले आकड़ों के अनुसार, प्लेसमेंट में भाग ले चुकी कंपनियों में से जबकि करीब 30 के नतीजे अभी आने हैं, संस्थान के स्टूडेंट्स को औसतन 10.20 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया जा चुका है। जहां, स्टूडेंट्स को न्यूनतम 6 लाख रुपये सालाना से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर दिया गया है।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में हुए बेहतर प्लेसमेंट को लेकर एनआइटी पटना के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में प्रो. इंचार्ज डॉ. सम्राट मुखर्जी कहते हैं, “हमारे स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने हासिल किया है। संस्थान अवसर दे सकता है, लेकिन अवसर को अप्वाइंटमेंट लेटर तक ले जाने का काम स्टूडेंट्स का है। हमारे पास हर स्टूडेंट के लिए कई अवसर हैं।”
साल दर साल बेहतर हुई है एनआइटी पटना की रैंक
देश के राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (Institute of National Importance) में से एक और सीधे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्थान, एनआइटी पटना को मंत्रालय के ही नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क्स (NIRF) 2021 में 72वीं रैंक हासिल हुई है जो कि पिछले वर्ष यानि 2020 के मुकाबले 20 स्थान बेहतर है। वहीं, वर्ष 2019 में एनआइटी पटना को NIRF में 134वीं रैंक मिली थी