नोए़डा, सेक्टर- 168 के द गोल्डन पाल्म सोसायटी से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पालतू कुत्ता जो बच्चियों को काटने की जुगत मैं हमला करते दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर सोसायटी के दो पक्षों में आपसी विवाद भी हो गया है। हालांकि, इस घटना से बच्चियों को फिलहाल नुकसान नहीं हुआ है। कुत्तों के आतंक के मुद्दे से सोसायटी में हड़कंप मचा हुआ है।
लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
बता दें कि सोसायटी में AOA ने कुत्तों को लेकर नियम भी बनाए हुए है। हालांकि कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे है। AOA अध्यक्ष दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि लिफ्ट में कुत्ता बच्चे को काटने को दौड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस कुत्ते की ब्रीड पोमेरेनियन बता रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि लिफ्ट दो बच्चे मौजूद हैं। कुछ देर बाद लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू पोमेरेनियन ब्रीड के कुत्ते के साथ लिफ्ट में प्रवेश करती है। जैसी महिला और कुत्ता लिफ्ट में प्रवेश करती है वैसे ही कुत्ता बच्ची पर हमला करता है। इसके बाद कुत्ते से दोनों बच्चियां में डर का माहौल स्थापित हो जाता है, और दोनों लिफ्ट से बाहर चली जाती है।
कुत्तों के आतंक से परेशान है लोग
बता दें कि कुत्तों के आतंक का मामला नया नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कुछ दिन पहले ही एक महिला अपने 7 साल के बच्चे को कालोनी गेट के बाहर से लेने गई थी। महिला बच्चे को लेकर जैसे ही सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुई, वैसे ही एक पालतू कुत्ते ने बच्चे के हाथ पर हमला कर दिया। इस घटना का भी वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था।