News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पंजाब राजस्थान राष्ट्रीय

Northern Zonal Council की बैठक के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, CM मान और राज्यपाल पुरोहित ने किया स्वागत


अमृतसर, । Northern Zonal Council Meeting:  नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक आज अमृतसर में हो रही है, इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) करने वाले हैं। इसके लिए वह अमृतसर पहुंच भी गए हैं। वह श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Sri Guru Ramdas Ji International Airport) पहुंचे और वहां से वह सीधा बैठक स्थल होटल ताज स्वर्णा में पहुंच गए है।

Home Minister Amit Shah Welcomed in Hotel Taj Swarna Amritsar

पंजाब के मंत्रियों ने किया स्वागत

एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाब सरकार की ओर से उनका स्वागत किया, वहीं भाजपा के भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ व उनकी टीम ने उनका स्वागत किया।

Amit Shah and Bhagwant Mann in Northern Zonal Council meeting

होटल ताज स्वर्णा पहुंचे अमित शाह

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होटल ताज स्वर्णा में मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने स्वागत किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Bhagwant Mann Welcomed CM Manohar Lal in Taj Swarna Amritsar

शहर में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

बता दें कि इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से हाईड्रो प्रोजेक्टों पर लगाए गए वाटर सेस और हरियाणा और राजस्थान की ओर से अतिरिक्त पानी लेने से इनकार करने का मामला उठा सकते हैं। मान एसवाईएल के मुद्दे पर यमुना का पानी दिए जाने की बात रख सकते हैं। बैठक को लेकर अमृतसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पंजाब पुलिस के करीब 1,200 जवान और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। शहर पर 35 आईएएस और पीसीएस अफसर भी नजर रखे हुए हैं।

 

पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के सीएम पहुंचे

बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान आदि के अधिकारी अमृतसर में पहुंच गए हैं।