Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

NSE की पूर्व MD चित्रा रामकृष्ण 7 दिन की CBI कस्टडी में,


नई दिल्ली, । दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को को-लोकेशन घोटाला मामले में सात दिन की हिरासत में रखने की अनुमति दे दी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सीबीआई ने रविवार देर रात दिल्ली में हिरासत में लिया। शनिवार को अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई ने रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने हाल ही में इस मामले में रामकृष्ण से पूछताछ की थी। आयकर (आई-टी) विभाग ने पहले मुंबई और चेन्नई में रामकृष्ण से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापा मारा था। सीबीआई अदालत ने हाल ही में समूह संचालन अधिकारी और रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई हिरासत में भेजा था। उन्हें सीबीआई ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था।