नई दिल्ली, । NSE fraud case : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को-लोकेशन मामले में मुख्य आरोपी आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian Arrest news) को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने पिछले तीन दिनों में चेन्नै में आनंद सुब्रमण्यम को पूछताछ के लिए बुलाया था। अंत में आनंद से विस्तृत पूछताछ के बाद एजेंसी ने पाया कि एनएसई मामले में कथित अनियमितताओं के कारण उसकी गिरफ्तारी जरूरी है।
शेयर दलालों तक सूचना भेजी
सीबीआई मार्केट एक्सचेंजों के कंप्यूटर सर्वर से शेयर दलालों तक सूचना के कथित प्रसार की जांच कर रही है। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वरिष्ठ स्तर पर भर्ती में चूक के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और उसके पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण और रवि नारायण और दो अन्य अधिकारियों को दंडित किया है।
आनंद की नियुक्ति में धांधली
बाजार नियामक ने पाया कि एनएसई और उसके शीर्ष अधिकारियों ने ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया। 2014-15 में एक व्हिसलब्लोअर ने सेबी से शिकायत की थी कि कुछ ब्रोकरों ने एनएसई के कुछ शीर्ष अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर को-लोकेशन सुविधा का दुरुपयोग किया है।