नई दिल्ली, । कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देश में तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में ही ओमिक्रोन के एक साथ 10 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। ओमिक्रोन देश के अब तक 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 32 संक्रमित हैं। देशभर में ओमिक्रोन के कुल 98 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में 20 हुई संक्रमितों की संख्या
दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। 20 मरीजों में से 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी है।
देश में कहां कितने मामले
महाराष्ट्र- 32
राजस्थान- 17
दिल्ली- 20
केरल- 5
गुजरात- 5
कर्नाटक- 8
तेलंगाना- 7
आंध्र प्रदेश- 1
तमिलनाड़- 1
चंडीगढ़- 1
पश्चिम बंगाल- 1