- आइए जानते हैं कि ओमिक्रोन वायरस के रोकथाम के लिए सरकार इतना चिंतित क्यों है ? आमिक्रोन कम खतरनाक होने के बावजूद इसके रोकथाम के लिए सरकार इतना ज्यादा क्यों कवायद कर रही है ? क्या भारत में चल रहा टीकाकरण ओमिक्रोन पर प्रभावशाली है ?
नई दिल्ली, । देशभर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 124 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इस दौरान 11,007 रिकवरी हुई हैं। अभी रिकवरी रेट 98.13 फीसद है। ओमिक्रोन के देश में अब तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग ठीक हो गए हैं। अब तक सबसे ज्यादा 568 केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं और इसके बाद 382 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। भारत के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 146.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। आइए जानते हैं कि ओमिक्रोन वायरस के रोकथाम के लिए सरकार इतना चिंतित क्यों है ? ओमिक्रोन वायरस के कम खतरनाक होने के बावजूद इसके रोकथाम के लिए सरकार इतना ज्यादा क्यों कवायद कर रही है ? क्या भारत में चल रहा टीकाकरण ओमिक्रोन पर प्रभावशाली है ? इन सारे प्रश्नों के जवाब यशोदा हास्पिटल के एमडी पीएन अरोड़ा का क्या कहना है ?