Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Oscar Award 2023: नाटू-नाटू के कंपोजर एमएम कीरावानी के भाषण ने छुआ दिल, हर तरफ हो रही चर्चा


 

नई दिल्ली, : दुनियाभर में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का डंका बजा है। फिल्म ने जहां रिलीज होने के बाद तारीफें बटोरीं, तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक कई अवॉर्ड भी जीते। गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 भी अपने नाम कर लिया। इसे बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (नाटू-नाटू) में ऑस्कर का पुरस्कार मिला।

एमएम कीरावानी की स्पीच ने छुआ दिल

‘नाटू-नाटू’ गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। यह वही कंपोजर हैं, जिन्होंने ‘गली में आज चांद निकला’ जैसे मधुर गाने के म्यूजिक को कंपोज किया था। अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद एमएम कीरावानी स्टेज पर पहुंचे। इसके बाद सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने जो स्पीच दी, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। उन्होंने अपनी स्पीच से लोगों को हंसाया भी और जो कहा उससे दिल भी छू लिया।

क्या कहा एमएम कीरावानी ने?

स्टेज पर आने के बाद कंपोजर एमएम कीरावानी ने अकादमी अवॉर्ड्स को थैंक्यू कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, और अब यहां मैं ऑस्कर के साथ हूं।’इसके बाद गाना गाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। गाने में एमएम कीरावानी बोले- ‘मेरे मन में और राजामौली और मेरे परिवार के मन में एक ही इच्छा थी। आरआरआर को भारत का हर गौरव जीतना है और मुझे दुनिया के शीर्ष पर पहुंचना है। धन्यवाद कार्तिकेय और आप सभी का धन्यवाद।’

सेलेब्स ने दी बधाई

‘आरआरआर’ पहली फीचर फिल्म है, जिसे बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि पर आलिया भट्ट, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा, कंगना रनोट, विवेक अग्नीहोत्री समेत कई सितारों ने एसएस राजामौली और पूरी टीम को बधाई दी है।

‘नाटू-नाटू’ ने इन सॉन्ग्स को छोड़ा पीछे

‘नाटू-नाटू’ के अलावा ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ से अपलॉज,’टॉप गन: मेवरिक’ से होल्ड माय हैंड, ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ से लिफ्ट मी अप और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ से दिस इज ए लाइफ सॉन्ग को नॉमिनेट किया गया था। इन सभी गानों को पीछे छोड़ते हुए ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर को अपने नाम किया।