इसके बाद मंगलवार शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है.’ बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आईं थी. अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी का असर मरीजों के इलाज पर पड़ रहा था.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान राज्यसभा में जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी है. सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई. इस मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस और बीजपी के बीच वार-पलटवार भी हुआ.
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अलग अंदाज में हमला बोला. उन्होंने इटैलियन भाषा में ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस प्रिंस के लिए कुछ कहना चाहता हूं. उनके पास पहले भी बुद्धि नहीं थी, अब भी नहीं है और हमेशा के लिए नहीं रहेगी. यह सारी सूची राज्यों द्वारा तैयार की गई है. आप कांग्रेस शासित अपने राज्य की सरकार से सूची मॉडिफाई करने को कह सकते हैं. तब तक झूठ न बोलें.’