Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan : आर्थिक तंगी झेल रहा पाकिस्तान, अब लस्सी और सत्तू की खपत को देगा देश में बढ़ावा


लाहौर,। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में खर्च बचाने के नए-नए तरीके सुझाए जा रहे हैं। देश के एक शीर्ष शिक्षण निकाय ने एक नया विचार प्रस्तावित किया है। वह यह है कि चाय आयात पर लगने वाले खर्च को कम करने के लिए देश में स्थानीय पेय पदार्थो-जैसे लस्सी और सत्तू के इस्तेमाल को बढावा दिया जाए। इससे न केवल रोजगार बढेगा, बल्कि चाय के आयात पर लगने वाली विदेशी मुद्रा भी बचेगी।

जियो टीवी ने शुक्रवार कहा कि उच्चतर शिक्षा आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष डा. शाइस्ता सुहैल ने सरकारी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को एक पत्र भेजा है जिसमें उनसे अर्थव्यवस्था में सुधार के उपायों सहित निम्न आयवर्ग के लोगों को राहत देने के लिए नए सुझाव साझा करने को कहा है। पत्र में सुहैल ने देश में चाय बगान को बढावा देने के साथ-साथ स्थानीय पेय लस्सी और सत्तू के उपयोग को बढाने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि इससे रोजगार में भी वृद्धि होगी और इससे जु़ड़े लोगों की आमदनी बढेगी। इतना ही नहीं, चाय के आयात पर लगने वाला खर्च भी घटेगा।