कराची, दक्षिणी पाकिस्तान में बुधवार को रात में चलती ट्रेन के एक कोच में आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार बच्चे लापता हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
रेलवे प्रवक्ता कोमल राशिद ने कहा कि सिंध प्रांत की राजधानी कराची से करीब 500 किलोमीटर (300 मील) उत्तर में खैरपुर जिले में ट्रेन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि आग ने ट्रेन में कई अन्य कोचों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, और अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
टीवी फुटेज में ट्रेन के कई जले हुए हिस्से दिखाई दिए, जो कराची से पूर्वी शहर लाहौर जा रही थी, जब एक कोच में आग लग गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बुधवार रात ट्रेन में आग की लपटें उठीं और कई बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया।
पाकिस्तान में ट्रेन दुर्घटनाएं अक्सर खराब रेलवे बुनियादी ढांचे और आधिकारिक लापरवाही का परिणाम होती हैं।