नई दिल्ली, । पाकिस्तान में सियासी संकट का दौर खत्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पाकिस्तान में संसदीय परंपरा को पटरी पर लाया गया और संयुक्त विपक्ष अपने मिशन में सफल रहा। आखिरकार इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और शहबाज शरीफ देश के नए प्रधानमंत्री बने। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर इमरान खान से कहां चूक हुई, जिसके कारण उनको सत्ता से हाथ धोना पड़ा। देश विदेश की मिडिया ने इस राजनीतिक घटनाक्रम को किस रूप में लिया। इमरान सत्ता से बेदखल क्यों हुए इस पर विशेषज्ञों की क्या राय है। क्या इमरान खान की गलतियों के कारण उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इसके पीछ क्या वजह रही। विशेषज्ञों की राय है कि इसके पीछे ऐसे कई कारण थे, जिस पर लोगों का ध्यान गया ही नहीं। इमरान अपनी महत्वाकांक्षा के कारण अपने कई दोस्त देशों से दुश्मनी कर बैठे जिसका असर देश पर पड़ा। वह एक अपरिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह व्यवहार कर रहे थे।
