इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान देश भर में रैलियां आयोजित कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। अब मुल्तान में 10 मई को जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को जानकारी दी। उन्होंने ऐलान किया कि इमरान खान 10 मई को मुल्तान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
…करें तैयारियां
कुरैशी रविवार को मुल्तान के बाबर चौक पर PTI वर्करों की रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 10 मई को होने वाली इमरान खान की रैली के लिए तैयारियां करने को कहा। ARY न्यूज द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार जनसभा को संबोधित करते हुए कुरैशी ने PTI सरकार के खिलाफ साजिश की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि इमरान खान के खिलाफ साजिश रची गई, उनकी पार्टी को प्रतिबंधित करने के साथ चुनाव आयोग द्वारा खान को अयोग्य ठहराया गया। उन्होंने ऐलान किया कि PTI राजनीतिक आयोग ने चुनाव आयोग कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।





