Latest News नयी दिल्ली

Pakistan की इस हरकत पर भड़के BJP कार्यकर्ता, दिल्ली में उच्चायोग के सामने किया प्रदर्शन


  • नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह (Ranjit Singh) की प्रतिमा को तोड़े जाने के खिलाफ बुधवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि 19वीं सदी में महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा को पाकिस्तान के लाहौर में तोड़ दिया गया था.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘कल (मंगलवार) पाकिस्तान में जिस तरह से तालिबानी मानसिकता के तहत महाराजा रणजीत सिंह (Ranjit Singh) की मूर्ती तोड़ी गई है तो हम ये कहना चाहते है की भारत की जनता और बीजेपी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी. हम मांग करते हैं कि तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और जिस संगठन ने यह किया है उसको प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.