नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा का सोशल मीडिया पोस्ट अब जांच के दायरे में आ गया है। दिल्ली पुलिस उसके सोशल मीडिया हैंडल की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों ने बताया कि ललित ने 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उसने लिखा था- भारत को बम की जरूरत है। ललित ने यह पोस्ट बंगाली भाषा में किया था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ललित ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘भारत को बम की जरूरत है। भारत को अत्याचार, अन्याय और अराजकता के खिलाफ मजबूत आवाज की जरूरत है।’ 5 नवंबर को एक अन्य पोस्ट में ललित ने लिखा था कि जो कोई भी अपने रोजगार और अधिकारों के बारे में बात करता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे ‘कम्युनिस्ट’ करार दिया जाता है।
सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की हो रही जांच
ललित झा के सारे पोस्ट इसी तरह की बातों से भरा है। स्पेशल सेल उसके सोशल मीडिया लिंक की जांच में जुटी हुई है। स्पेशल सेल ने बताया कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि ललित झा के सोशल मीडिया पर कौन-कौन से लोग संपर्क में थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या संसद की सुरक्षा को भेदनेवाले मास्टरमाइंड सोशल मीडिया पर किन-किन लोगों से बातें कर रहा था। यदि ऐसा था तो वे कौन-कौन थे।
पुलिस को गुमराह कर रहा मास्टरमाइंड ललित
स्पेशल सेल ने कहा कि ललित सोशल मीडिया की मदद से लोगों को गुमराह करेगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ललित गिरफ्तार होने के बाद से जांचकर्ताओं को ‘गुमराह’ कर रहा है। स्पेशल सेल ने विभिन्न टेलिकॉम कंपनियों को भी पत्र लिखकर ललित और अन्य चार आरोपी व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ललित से मिले सुरागों का जमीनी स्तर पर जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मास्टरमाइंड से अब तक जो कुछ भी पूछताछ हुई हैं, उसमें उसने सिर्फ गुमराह ही किया है।