News TOP STORIES खेल

Argentina vs France Final:डि मारिया ने दिलाया अर्जेंटीना को दूसरा गोल, अर्जेंटीना 2-0 से आगे


नई दिल्ली, फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां फ्रांस की टीम के पास अपने टाइटल को डिफेंड करने का मौका है वहीं अर्जेंटीना की टीम, अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनेल मेसी के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को साकार करना चाहेगी।

दोनों टीम अब तक दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। फ्रांस ने 1998 और 2018 में तो अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में इस खिताब पर कब्जा किया है।

हेड टू हेड में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में अर्जेंटीना ने 6 जबकि फ्रांस ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

मेसी और एमबापे की टक्कर

इस मैच में कायलियन एमबापे और लियोनेल मेसी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों इस वर्ल्ड कप में 5-5 गोल कर गोल्डन बूट की रेस में बने हुए हैं। फाइनल मुकाबला तय करेगी कि दोनों में से इसके हकदार कौन होंगे?

फ्रांस की स्टार्टिंग इलेवन
लोरिस; कुंडे, वाराणे, उपमेकानो, हर्नांडेज़; ग्रीज़मैन, टचौमेनी, रैबियोट; डेम्बेले, गिरौद, एम्बापे

अर्जेंटीना संभावित स्टार्टिंग इलेवन-
एमिलियानो मार्टिनेज; नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, एक्यूना; रोड्रिगो डीपॉल, फर्नांडीज, मैकएलिस्टर; डि मारिया, मेस्सी, अल्वारेज़

  • 09:07 PM, 18 Dec 2022

    डि मारिया ने दिलाया अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त

    डि मारिया को आज फाइनल मैच में मौका मिला था और उन्होंने 36वें मिनट मे गोल दागकर अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिला दी है।

  • 09:05 PM, 18 Dec 2022

    लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास

    लियोनेल मेसी फाइनल में गोल मारने के बाद ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक एडिशन के लीग स्टेड, राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी गोल मारे हों।

  • 09:03 PM, 18 Dec 2022

    30 मिनट के खेल के बाद अर्जेंटीना का दबदबा

    30 मिनट के खेल के बाद अर्जेंटीना का दबदबा साफ नजर आ रहा है। अर्जेंटीना ने अब तक 5 गोल अटैंप्ट किए हैं जिसमें से 3 ऑन टार्गेट रहा है जबकि फ्रांस की टीम एक भी अटैंप्ट नहीं ले पाई है।

  • 08:57 PM, 18 Dec 2022

    गोल्डन बूट की रेस में फिलहाल मेसी आगे

    मेसी ने अर्जेंटीना की तरफ से इस वर्ल्ड कप में छठा गोल मार दिया है। इसके साथ ही वह गोल्डन बूट की रेस में फिलहाल एमबापे से आगे निकल चुके हैं।

  • 08:52 PM, 18 Dec 2022

    अर्जेंटीना को मिला 20वें मिनट में पेनेल्टी

    अर्जेंटीना को 20वें मिनट में मिला पेनेल्टी और मेसी ने बिना कोई गलती के अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी है। 20 मिनट बाद स्कोर ARG 1-0 FRA

  • 08:49 PM, 18 Dec 2022

    19वें मिनट में फ्रांस को मिला फ्री किक

    19वें मिनट में डीपॉल के फाउल के कारण फ्रांस को फ्री कीक मिला। ग्रीजमैन ने लिया किक लेकिन गोल की संभावना हुई खत्म।

  • 08:47 PM, 18 Dec 2022

    15 मिनट के बाद पोजेशन में आगे अर्जेंटीना

    15 मिनट के खेल के बाद फ्रांस की तुलना में अर्जेंटीना के पास पोजेशन ज्यादा है। अर्जेंटीना के पास 45 प्रतिशत जबकि फ्रांस के पास 40 प्रतिशत पोजेशन।

  • 08:41 PM, 18 Dec 2022

    फ्रांस के गोलकीपर पर हुआ रोमेरो का फाउल

    कॉर्नर लेने के बाद रोमेरो ने फ्रांस के गोलकीपर पर फाउल किया। खेल कुछ देर के लिए रोका गया था, लेकिन चोट बड़ी न होने के कारण खेल दोबारा शुरू हुआ।

  • 08:38 PM, 18 Dec 2022

    9वें मिनट में अर्जेंटीना को मिला कॉर्नर

    मैच के 9वें मिनट में अर्जेंटीना को कॉर्नर मिला है। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए कॉर्नर लिया लेकिन वह असफल रहे।

  • 08:37 PM, 18 Dec 2022

    शुरुआती लम्हों में दोनों टीम आक्रामक रवैये में दिख रही है

    फाइनल मुकाबले के शुरुआती लम्हों में दोनों टीम आक्रामक खेल दिखा रही है और एक दूसरे पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।

  • 08:35 PM, 18 Dec 2022

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी सपोर्ट के लिए मौजूद

    इस फाइनल मुकाबले में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद हैं। सेमीफाइनल में भी उपस्थित थे मैक्रों।

  • 08:25 PM, 18 Dec 2022

    दोनों टीम राष्ट्रगाण के लिए मैदान में है

    फ्रांस और अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैच से पहले राष्ट्रगाण के लिए मैदान पर खड़े हैं। थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा फाइनल मुकाबला।

  • 08:18 PM, 18 Dec 2022

    वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ चुकी है दोनों टीम

    दोनों टीम वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ चुकी है, जहां अर्जेंटीना का पलड़ा भारी है। अर्जेंटीना ने 2 जबकि फ्रांस ने एक मुकाबला जीता है। पिछले वर्ल्ड कप में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था।

  • 08:14 PM, 18 Dec 2022

    ब्राजील की बराबरी कर सकता है फ्रांस

    इस फाइनल मुकाबले में फ्रांस के पास ब्राजील के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। ब्राजील ने 1958 और 1962 में बैक टू बैक इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

  • 08:10 PM, 18 Dec 2022

    दोनों टीमें दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है

    दोनों टीम तीसरे खिताब की तलाश में है। अब तक दोनों टीम दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। अर्जेंटीना 1978 और 1986 में चैंपियन बनी थी तो फ्रांस 1998 और 2018 में यह खिताब जीत चुके हैं।

  • 08:05 PM, 18 Dec 2022

    भारत के केरल में भी दिख रहा है फुटबॉल फीवर

    केरल में भी अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस में धूम है। यहां फैंस मेसी को सपोर्ट कर रहे हैं और अर्जेंटीना की जीत की दुआएं कर रहे हैं।