लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित
- संसद परिसर में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए लोकसभा की कार्यवाही भी कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
- संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें सांसदों और विधायकों ने भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए अपने वोट डाले।
- मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी। वोटों की गिनती 21 जुलाई को होनी है।
राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा
राज्यसभा में मुद्रास्फीति और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने उच्च सदन में विरोध प्रदर्शन किया और कुछ आवश्यक वस्तुओं के जीएसटी में वृद्धि को लेकर सदन के वेल तक चले गए।
विपक्षी सांसदों ने दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता, एलाराम करीम और अन्य सहित कई विपक्षी सांसदों ने मुद्रास्फीति, जीएसटी वृद्धि और ‘अग्निपथ योजना’ जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस नोटिस दिया है।