Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Patna: माल महाराज का…मिर्जा खेले होली, प्रस्ताव नहीं मिला तो किसी अन्य राज्य को मिल जाएंगे डेढ़ लाख घर


पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पैसा नहीं देने का आरोप लगाती है, जबकि हकीकत यह है कि अगर केंद्र सरकार गांवों के विकास के लिए पैसा नहीं दे तो नीतीश सरकार की बत्ती गुल हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि अगर सात दिनों में बिहार से प्रस्ताव नहीं मिला तो डेढ़ लाख मकान किसी और राज्य को मिल जाएंगे। गिरिराज सिंह ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता को भरमाने में लगी है।

‘माल महाराज का…मिर्जा खेले होली’

गिरिराज सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार माल महाराज का…मिर्जा खेले होली की तर्ज पर काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनरेगा में वर्ष 2006-14 के बीच बिहार को 9649 करोड़ मिले थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 30 हजार करोड़ रुपये दिए गए। यूपीए शासनकाल में 38 लाख आवास बने जबकि मोदी सरकार में 52 लाख 71 हजार आवास पूरे हुए। इस वर्ष के लिए सर्वाधिक 25 लाख करोड़ मानव दिवस स्वीकृत किया गया है और 5488 करोड़ की राशि दी गई है।

राज्य सरकार ने 13,686 भूमिहीनों को नहीं दिया मकान

मनरेगा में पारदर्शिता लाने के लिए पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। पीएम आवास योजना में एनडीए कार्यकाल में बिहार में हर दिन 25 हजार मकान बन रहे थे जो घटकर अब दो हजार रोज हो गया है। इस वर्ष बिहार को सबसे अधिक 7427 करोड़ केंद्रांश दिया गया। राज्य के स्टेट नोडल खाते में अभी भी दो हजार करोड़ रुपये जमा है। एक लाख 61 हजार 329 मकानों की मंजूरी नहीं दी गई है। चार लाख मकान आधे-अधूरे हैं। गरीबों की बात करने वाली नीतीश सरकार ने 13,686 भूमिहीनों को मकान नहीं दिया।

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम ग्राम सड़क योजना में मोदी सरकार में 16 हजार करोड़ खर्च हो चुके हैं। पीएमजीएसवाई तीन में छह हजार किमी रोड की मंजूरी दी, जिसमें से अभी मात्र 900 किमी का ही टेंडर हुआ है। मोदी सरकार के पहले 17 लाख स्वयं सहायता समूह थे जो अब सवा करोड़ हो गए हैं। जीविका दीदियों की आय बढ़ाने के लिए मिशन लखपति योजना लॉन्च की गई है। मौके पर विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी और मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा के अला पार्टी के कई नेता और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।