Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Paytm IPO की लिस्टिंग ने किया निराश


कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपए प्रति शेयर रखा था। लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 1,26,737.50 करोड़ रुपए रहा। इसका IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा था लेकिन निवेशकों की प्रतिक्रिया फीकी रही और यह आखिरी दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो सका। इससे पहले Coal India 15,000 करोड़ रुपए और Reliance Power 11,000 करोड़ रुपए से अधिक का IPO मार्केट में लेकर आए थे।

वहीं Paytm IPO का पूरी तरह से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी का आईपीओ है। बता दें कि Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी। यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं।