Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

योगी के मंत्री बोेेले- प्राइवेट में ज्यादा संभावना, यहां मूंगफली बेचने वाला भी बन जाता है अरबपति


योगी ने मंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्रों में पद बहुत सीमित होते हैं। सरकारी पदों के सापेक्ष पढ़े लिखे नौजवानों की एक लंबी फौज है। चाहकर सभी को सरकारी पदों के सापेक्ष समाजोयित नहीं किया जा सकता, लेकिन निजी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज जो भी प्रतिभाशाली युवक है सरकारी क्षेत्र की बजाए निजी क्षेत्र को प्राथमिकता ज्यादा देता है, क्योंकि निजी क्षेत्र में प्रतिभा के अऩुसार आगे बढ़ने का मौका मिलता है। आप जितनी मेहनत करेंगे आपका परफॉरमेंस जितना बेहतर होगा उसके मुताबिक गुणात्मक ढंग से आपके वेतन की वृद्धि होती है, लेकिन सरकारी क्षेत्र में एक तो सीमित पद है और वहां की बंधी हुई तनख्वाह है। आप कितना भी हार्ड वर्क करोगे मिलेगा आपको उतना ही, लेकिन निजी क्षेत्र में आज जितना हार्ड वर्क करोगे आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।