Post Views:
704
बिजनेस डेस्क: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के IPO के तहत इसके शेयरों की लिस्टिंग काफी निराशाजनक रही। गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपए पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपए पर लिस्ट हुए। कंपनी ने करीब 18,300 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद रखी थी। Paytm का IPO निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था।
वहीं Paytm IPO का पूरी तरह से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी का आईपीओ है। बता दें कि Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी। यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं।