Latest News खेल

PBKS vs KKR: पंजाब अपने होमग्राउंड पर कोलकाता की लेगा परीक्षा


चंडीगढ़। मोहाली के आइएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम में चार साल बाद आइपीएल मैच आयोजित हो रहा है। स्टेडियम में पहला मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच साढ़े तीन बजे होगा। दोनों टीमें धाकड़ खिलाड़ियों से सजी हैं। पिछले सीजन की बात करें तो दोनों ही टीमें प्लेआफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

इस बार दोनों ही टीमों में काफी बदलाव हुआ है। पंजाब किंग्स ने इस साल शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया है तो वहीं केकेआर ने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से नितीश राणा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। मोहाली स्टेडियम किंग्स इलेवन का घरेलू मैदान है,टीम में खेल रहे अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ जैसे खिलाड़ी इसी मैदान से निकले हैं।

शिखर धवन,सैम करन,मैथ्यू और शाहरूख टीम की मजूबती

पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम अभी तक एक भी आइपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। टीम को पहला झटका जानी बेयरस्टो के तौर पर लगा,जोकि इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए। उनकी जगह आस्ट्रेलिया के मैथ्यू शार्ट को टीम शामिल किया गया है। धाकड़ बल्लेबाज़ लिअम लिविंगस्टोन और तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा भी केकेआर के खिलाफ मैच में नहीं होंगे।

शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपन करते हुए दिख सकते है। भानुका राजपक्षा,जितेश शर्मा,शाहरुख खान और आइपीएल के इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (18.5 करोड़) टीम को मजबूत बनाते हैं। सिकंदर रज़ा,राहुल चाहर,अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और ऋषि धवन जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने में सक्षम हैं।

श्रेयस,शाकिब और लिटन की कमी खलेगी

केकेआर में श्रेयस अय्यर की इंजरी और शाकिब अल हसन और लिटन दास के शुरुआती मैच में न होने से थोड़ी कमजोर दिख रही है, लेकिन फिर भी केकेआर के पास कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच का रूख पलट सकते हैं। ओपनिंग वेंकटेश अय्यर और अफ़ग़ानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं।

मिडिल आर्डर में कप्तान नितीश राणा के साथ रिंकू सिंह और नारायण जगदीशन टीम का मजबूत बनाते हैं। आलराउंडर आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर बल्ले और गेंद से,सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्थी अपनी स्पिन गेंदबाजी से,तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव,लाकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी अपने अनुभव से केकेआर को मजबूत बनाते है।

रिकार्ड में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी

आइपीएल में खेले गए दोनों टीमो की बात की जाए तो इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। अबतक इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 20 बार नाइट राइडर्स तो 10 बार पंजाब किंग्स जीती है। वहीं आखिरी पांच मैचों में कोलकाता ने तीन तो पंजाब के नाम दो मैच जीते हैं।

पंजाब किंग्स टीम – शिखर धवन (कप्तान),शाहरुख खान,प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राजअंगद बावा,ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन,अथर्व तायडे,अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा,हरप्रीत बरा़ड़,राहुल चाहर,सैम करन,सिकंदर रजा,हरप्रीत भाटिया,विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह,मोहित राठे और मैक्यू शार्ट ।

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम– नीतीश राणा (कप्तान),वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लाकी फर्ग्यूसन,टिम साउदी,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती,अनुकुल राय,रिंकू सिंह,कुलवंत खेज्रोलिया,शाकिब अल हसन,मनदीप सिंह और लिट्टन दास।