नई दिल्ली, । आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी (PBKS vs RCB) के बीच मोहाली क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर नहीं देखा गया।
दरअसल, आरसीबी टीम की तरफ से फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) बैक इंजरी के चलते मैदान पर टॉस के दौरान नजर नहीं आए। उनकी जगह विराट कोहली (Virat Kohli) मैच में कप्तानी कर रहे है, जबकि पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह सैम करन (Sam Curran) टीम की कप्तानी कर रहे हैं, हालांकि फाफ डुप्लेसिस इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर यह मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन वह फील्ड पर नजर नहीं आएंगे।
PBKS vs RCB: इस वजह के चलते Virat Kohli कर रहे हैं कप्तानी
दरअसल, आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। ये खबर सुनकर कोहली के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस तेजी से ट्वीट कर रहे है। बता दें कि फाफ डु प्लेसिस बैक इंजरी के चलते इस मैच में कप्तानी नहीं कर रहे हैं। हालांकि, वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। विजयकुमार वैशाख की जगह पर डुप्लेसिस इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आएंगे।
वहीं, पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन चोटिल होने के चलते ये मैच नहीं खेल रहे है। उनकी जगह आरसीबी के खिलाफ सैम करन कप्तानी कर रहे है। मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सैम ने बताया कि रबाडा भी आज मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। एलिस और लिविंगस्टन मुकाबला खेल रहे हैं।