नई दिल्ली। 2 दिन के बाद 2024 का आगाज हो जाएगा। नए साल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होने की उम्मीद है। देश में मई 2022 से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, 2024 में तेल की कीमतों में 10 फीसदी की कटौती की संभावना है।
तेल कीमतों में यह कटौती भू-राजनीतिक चिंताओं, उत्पादन में कटौती के चलते होगी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में यह गिरावट दो साल बाद आएगी। 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में 0.6 फीसदी बढ़कर 77.63 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लाल सागर व्यापार की वजह से आ रही है। कई शिपिंग कंपनियां लाल सागर के माध्यम से व्यापार करने के लिए तैयार थी, लेकिन यमन के आतंकवादियों द्वारा हो रहे आक्रमण की डर से अब व्यापारी इस माध्यम से शिपिंग नहीं कर रहे हैं। इस डर के बाद दोनों बेंचमार्क 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच सकता है। सितंबर 2023 और अक्टूबर 2023 में कच्चे तेल की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इस साल सितंबर में 93.54 डॉलर प्रति बैरल और अक्टूबर में 90.08 डॉलर प्रति बैरल था।
इस साल तेल कंपनियों को हुआ लाभ
देश के सरकारी तेल कंपनियों यानी इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को इस साल काफी लाभ हुआ है। आपको बता दें कि 6 अप्रैल 2022 से पूर्व-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष की छमाही में इन सरकारी तेल कंपनियों को लगभग 58,198 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।
सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती कर सकते हैं। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से 90 रुपये के बीच हो सकती है। वर्तमान में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। अभी सरकार ने इन कीमतों की कटौती नहीं की है, केवल कीमतों मे कटौती की संभावना की जा रही है।