Latest News खेल

Ind vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, ब्रेंडन किंग को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा


नई दिल्ली, । टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 187 रनों को लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। निकोलस पूरन और रोवमैन पावेल क्रीज पर।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी, चहल ने छठे ओवर में दिया झटका

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी अच्छी। शुरुआत पांच ओवरों में टीम ने 34 रन बनाए। छठे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। काइल मेयर्स को यजुवेंद्रा चहल ने 9 रन पर आउट किया। दूसरा झटका नौवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रेंडन किंग को 22 रन पर पवेलियन भेजा।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी, कोहली और पंत की फिफ्टी

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडियो को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। शेल्डन कोटरेल ने ईशान किशन को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 59 रन पर लगा। रोहित शर्मा को 19 रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को तीसरा झटका 72 रन पर लगा। सूर्यकुमार यादव को आठ रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली को 52 रन पर आउट करके चेज ने टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। टीम इंडिया को पांचवा झटका वेंकटेश अय्यर के तौर पर लगा। वह 33 रन बनाकर रोमेरियो शेफर्ट की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत 52 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

सीरीज कब्जाने पर टीम इंडिया की नजर

बता दें कि पहला टी- 20 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज को 3-0 से कब्जा करने में सफल रही थी। अब उसकी निगाहें टी- 20 सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली विंडीज की टीम को दौरे पर अभी भी जीत की तलाश है। टीम अभी तक जूझती दिखी है।