News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Pickup Van Accident में 10 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख


कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल के कूचबिहार जिले में एक पिकअप वैन में विद्युत करंट आने की घटना में 10 लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। गौरतलब है कि रविवार देर रात कूचबिहार जिले के मेखलीगंज में जलपाईगुड़ी की ओर जा रहे यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन के करंट की चपेट में आने से कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। सभी लोग पिकअप वैन पर सवार होकर जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी की ओर जलपेश शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। सभी लोग कूचबिहार के शीतलकूची इलाके के रहने वाले थे।

इधर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, बंगाल के शीतलकूची में एक वैन में करंट आने की घटना में लोगों की मौत होने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमओ ने कहा कि मृतकों के स्वजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाने के साथ ही घायलों को भी 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि पुलिस ने सोमवार सुबह बताया कि घटना रविवार देर रात हुई, जब लगभग 37 यात्रियों के साथ वाहन जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी इलाके की ओर जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, भारी बारिश के कारण संभवत: जेनरेटर के तारों के पानी के संपर्क में आने की वजह से पिकअप वैन में करंट प्रवाहित हो गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच जारी है। इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था। साथ ही उन्होंने पीडि़त परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया था।