News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी की भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ अहम बैठक, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को अपने आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लगभग सभी राष्ट्रीय सचिव मौजूद थे।

पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने भी बैठक में हिस्सा लिया। इससे पहले दिन में नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिवों की बैठक हुई, जो करीब एक घंटा चली थी। पिछले महीने भी प्रधानमंत्री ने भाजपा के महासचिवों और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ अपने आवास पर ऐसी ही बैठकें की थीं।

ये बैठकें करीब पांच घंटे तक चली थीं और इस दौरान व्यापक राजनीतिक चर्चा हुई थी। बैठकों के दौरान मुख्य तौर पर हाल में संपन्न एवं आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई थी।