News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी आज गुजरात पहुंचेंगे, तौकते तूफान से हुई तबाही का करेंगे हवाई सर्वेक्षण


भावनगर। चक्रवातीय तूफान तौकते (ताऊ-ते) से गुजरात में हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। वे भावनगर समेत सौराष्ट्र के कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। समुद्री तूफान और भारी बारिश के कारण यहां हजारों-पेड़ परिसर गिरे हैं। हजारों झुग्गी-झोंपड़ियां भी तबाह हो गई हैं राज्य के अधिकांश जिलों में अभी बारिश हो रही है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे।

तूफान से दीव और सौराष्ट्र प्रभावित

अधिकारियों ने बताया कि, प्रधामनंत्री मोदी ने संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद की बात कही है। इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरातभर में हुए नुकसान की ब्रीफिंग दी थी। बताया गया कि, सोमवार की रात गिर-सोमनाथ जिले की 6 तहसीलों में 100 से 150 किमी की स्पीड से हवाएं चलीं थीं। अमरेली जिले में भारी नुकसान हुआ। ऊना, गिरगढ़ा और कोडिनार पंथ के गांवों में भी लोगों ने तबाही झेली। कच्चे मकानों के धराशायी होने के साथ-साथ आम और नारियल की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा। सूत्रापाडा में कई जगह आम के बगीचे नष्ट हो गए।

अमित शाह ने किया रूपाणी को फोन

राजधानी गांधीनगर में बीते रोज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात की स्थिति पर समीक्षा और तैयारियों पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में चक्रवात से खासे प्रभावित 14 तटीय जिलों को लेकर बातचीत हुई। अधिकारियों ने उन्हें वर्षा की जानकारी दी। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात की है।

एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुटीं

नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि गुजरात की स्थिति अब खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि, हवा की गति अब कम हो चुकी है। प्रधान बोले, “चक्रवात के कारण पेड़ों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।”