Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

PM मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले मॉस्को पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला


कीव।  रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन पहुंचेंगे। वो राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और युद्ध पर विराम लगाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसी बीच बुधवार को यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर हमला किया है।

हालांकि, रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए रूसी हवाई सुरक्षा बलों ने 11 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिए। रूस ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद मॉस्को पर हुए अब तक का यह सबसे बड़ा ड्रोन हमला है।

रूस ने यूक्रेन के एक शहर पर किया कब्जा

इससे पहले मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के एक और शहर पर कब्जा करने का दावा किया है। रूसी सेना ने कहा कि उसने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लाजिस्टक हब माने जाने वाले पूर्वी यूक्रेन के नियू-यार्क पर कब्जा कर लिया है। इससे पूरे डोनेस्क रीजन पर कब्जा करने में मदद मिलेगी।

दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों का पश्चिमी रूस के कु‌र्स्क क्षेत्र में 1,250 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा हो चुका है। इसमें 92 बस्तियां शामिल हैं।

पीएम मोदी के रूस दौरे पर जेलेंस्की ने जताई थी आपत्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग मंचों से कहा है कि बातचीत के जरिए ही रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोका जा सकता है। पिछले महीने पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की थी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और उन्हें युद्ध को लेकर उनसे बातचीत भी की। हालांकि, पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कड़ी टिप्पणी की थी।