News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

PM मोदी के ग्लास्गो पहुंचने पर लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे,


पीएम मोदी ने उन सभी से बात की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वे COP26 में भाग लेने के लिए ग्लास्गो पहुंच गए हैं, जहां वे जलवायु परिवर्तन की समस्या को कम करने के लिए विश्व के नेताओं के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और इस दिशा में भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे।

ब्रिटेन की अध्यक्षता में COP26 रविवार (31 अक्तूबर) को शुरू हुआ और 12 नवंबर तक चलेगा। इसके लिए विश्व के नताओं का यहां आना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री रोम में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वहां से सीधे ग्लास्गो पहुंचे हैं। पीएम मोदी दो दिन तक (सोमवार और मंगलवार) ग्लास्गो में रूकेंगे।