News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में जम्मू कश्मीर के परिसीमन पर होगी चर्चा, – सूत्र


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को नई दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए पूर्ववर्ती राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केन्द्रीय नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, इस 8 राजनीतिक दलों के की सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के विषय पर ही चर्चा होगी. बैठक के साथ ही सूबे में परिसीमन की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, परिसीमन की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है, जिसके बाद नया वोटर लिस्ट तैयार करने और उसमें करेक्शन के बाद ही जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने में अभी सालभर का समय लग सकता है. देश के कानून और भारत सरकार द्वारा तयशुदा मानकों के अंतर्गत ही परिसीमन होगा.

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड देने को लेकर फिलहाल किसी तरह की चर्चा का प्रस्ताव नहीं है. 14 नेताओं के सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी. मीटिंग राज्य के संसाधनों और तुलनात्मक विकास के मुद्दे पर भी बात रखी जा सकती है. सर्वदलीय बैठक में सूबे में देश के बाकी राज्यों से तुलनात्मक रूप से सड़क, बिजली और पानी की स्थिति पर डिटेल व्यौरा रखा जा सकता है. साथ ही बैक टू विलेज कार्यक्रम के जरिए पिछले साल भर में कैसे रोजगार को बढ़ावा दिया गया है इस मुद्दे पर भी बात हो सकती है. 2 साल पहले के बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से हटाकर कैसे 9 फीसदी बेरोजगारी दर को लाया गया इसपर भी चर्चा हो सकती है.

ऑल पार्टी मीटिंग में एलजी मनोज सिन्हा रख सकते हैं अपनी बात

कोरोना के विरुद्ध विपरीत परिस्थितियों में भी राज्य में वैक्सीनेशन ड्राइव में मिली सफलता पर भी बात रखी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक ऑल पार्टी मीटिंग की शुरुआत में सूबे के एलजी मनोज सिन्हा अपनी बात रख सकते हैं और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी दलों के नेताओं के सामने अपनी बात रख रखेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के सर्वदलीय नेताओं से परिसीमन प्रोसेस में एक्टिव पार्टिसिपेशन की दरख्वास्त कर सकते हैं.