Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी के 20 साल, नड्डा बोले-प्रधानमंत्री ने देश को ‘न्यू इंडिया’ का दिया मंत्र


  1. नई दिल्ली : सार्वजनिक जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज 20 साल पूरे हो गए। नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ‘न्यू इंडिया’ का विजन दिया और देश को निराशा के माहौल से बाहर निकालकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। नड्डा ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए पीएम ने जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना जैसे कई योजनाओं की शुरुआत की।

भाजपा अध्यक्ष ने पीएम को शुभकामनाएं दीं

उन्होंने कहा, ‘आज हमारे यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी जी ने राज्य एवं केंद्र सरकार के मुखिया के तौर पर 20 साल पूरे किए हैं। आज के ही दिन 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पहले गुजरात के सीएम के रूप में और फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम के रूप में उन्होंने देश की कमान संभाली। उनकी यह सार्वजनिक जीवन की यात्रा देश को निराशा के माहौल से निकालकर विकास एवं विश्व गुरु के पथ पर बढ़ाने की रही है। एक कर्मयोगी के रूप में उन्होंने नया भारत बनाने के लिए जन-जन में आत्मविश्वास जगाया। सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे करने पर मैं आज