इस सिलसिले में प्रदेश भाजपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ”दिल्ली भाजपा के कार्यकर्त्ताओं का प्रशंसनीय प्रयास। मुझे उम्मीद है कि यह एक रचनात्मक अनुभव होगा जो आप सभी को प्रभावी योगदान के लिए प्रेरित करेगा। प्रधानमंत्री ने इस ऐप के माध्यम से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्त्ताओं से संवाद की इच्छा भी जताई। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने कहा कि वह इस ऐप के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों और जनहितैषी कार्यक्रमों को सीधे जनता के बीच ले जाएगी और कोशिश करेगी कि इसके जरिए लोग अपनी समस्याएं प्रधानमंत्री तक सीधे पहुंचाएं।
