Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी ने जेपी नारायण और नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि,


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण और जनसंघ के बड़े नेता नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और देश में उनके योगदान की सराहना की.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘लोकनायक जेपी नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. वह एक उल्लेखनीय व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने खुद को लोक कल्याणकारी पहलों के लिए समर्पित कर दिया और भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार की रक्षा करने में सबसे आगे थे. हम उनके आदर्शों से गहराई से प्रेरित हैं. मोदी ने नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, प्यार से जेपी को बुलाते हैं.

इसके अलावा उन्होंने आधुनिक भारत के चाणक्य कहे जाने वाले नानाजी देशमुख को भी उनका जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘महान दूरदर्शी, भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर प्रणाम. उन्होंने हमारे गांवों के विकास और मेहनती किसानों को सशक्त बनाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया. नानाजी के जन्म को चिह्नित करने के लिए मैंने 2017 में एक भाषण दिया था.’