नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बुजुर्गों से माफी मांगी है। इसकी उन्होंने वजह भी बताई है। साथ ही पश्चिम बंगाल के लोगों से भी माफी मांगी है। उन्होंने यह माफी तब मांगी जब वे 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक का व्यापक कवरेज प्रदान करना है। इस दौरान उन्होंने सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों) को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा।