News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी भारतीय विश्वविद्यालय संघ की बैठक को कल करेंगे संबोधित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) बुधवार को भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज यह जानकारी दी. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद स्थित बाबा साहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है.

इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित और किशोर मकवाना की तरफ से लिखित चार पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे.इन किताबों का नाम है डॉ अंबेडकर जीवन दर्शन, डॉ अंबेडकर व्याक्ति दर्शन आदि.

कुलपतियों का राष्ट्रीय सेमिनार भी किया जाएगा आयोजित

बयान में कहा गया है कि इस भारतीय विश्वविद्यालय संघ की वार्षिक बैठक के दौरान भारत में उच्चतर शिक्षा में बदलाव के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के मुद्दे पर कुलपतियों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा.बैठक में 1925 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संरक्षण में स्थापित एआईयू के 96 वें स्थापना दिवस को भी मनाने की योजना है. ‘नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी-इम्प्लीमेंटिंग नेशनल ट्रांसफॉर्म हायर एजुकेशन इन इंडिया’ विषय पर कुलपतियों का राष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया जा रहा है.

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU), देश में उच्च शिक्षा का एक प्रमुख शीर्ष निकाय है. यह इस वर्ष 14 और 15 अप्रैल 2021 को अपनी 95 वीं वार्षिक बैठक आयोजित कर रहा है. बैठक में, AIU को अपने पिछले वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, अपने वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और आगामी वर्ष के लिए गतिविधियों की योजना का वर्णन करने का मौका मिलेगा. यह सदस्यों को पूरे वर्ष में आयोजित होने वाले जोनल वाइस-चांसलर मीट और अन्य सम्मेलनों की जानकारी के बारे में सूचित करने का एक मंच है.