काफी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम किसान की 12वीं किस्त दशहरा और दिवाली के बीच कभी भी जारी हो सकती है। अब पीएम किसान के पैसे को लेकर अटकलों का दौर थम जाएगा। 17 अक्टूबर के बाद से किसानों के खाते में इस योजना की 12वीं किस्त का पैसा जारी करना शुरू कर देगी।
किसानों को दिवाली का तोहफा
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को हर साल दो-दो हजार की तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जाते हैं। सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह सम्मान निधि किसानों को खेती-बारी के काम में आने वाली लागत और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए दी जाती है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को 11 किस्तों में लगभग 2.10 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। 12वीं किस्त के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
वेरिफिकेशन के चलते हुई देरी
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लाभार्थियों के खाते का वेरिफिकेशन किया है। किस्त जारी करने से पहले कृषि मंत्रालय ने सभी राज्यों को लाभार्थी किसानों की पात्रता की जांच करने का निर्देश दिया था। दरअसल, इस योजना में बहुत से लोग फर्जी डॉक्युमेंट्स के जरिए किसान के रूप में पंजीकृत थे। ऐसे लोगों की स्क्रूटनी के लिए इस बार बहुत सख्ती बरती गई है। बैंक खाते, आधार नंबर और जमीन का डिजिटल ब्यौरा (खसरा-खतौनी) समेत कई तरह की जानकारियां किसानों से मांगी गई हैं और उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जो लोग नियमों के हिसाब से खरे नहीं उतरेंगे, उनकी किस्त रोकी जा सकती है।
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको ये आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके जरिए आपको यह पता चल जाएगा कि पीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम है या नहीं।
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज ओपन हो जाएगा
- राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम आदि सभी जानकारियां भरें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड एंटर करें।
- Get Data पर क्लिक करते ही आपके स्टेटस की पूरी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी।