Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM KISAN Samman Nidhi Scheme: नए साल पर 1 जनवरी को जारी की जाएगी 10वीं किस्त


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त 1 जनवरी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बाबत जानकारी दी गई है।

इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

पिछले साल इस योजना के तहत किस्त 25 दिसंबर को जारी की गई थी। योजना के तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये जारी किए गए जिससे 9 करोड़ किसानों को लाभ हुआ। पैसा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाता है।

योजना के तहत हर चौथे महीने सभी भूमिधारक किसान परिवारों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता दी जाती है। हालांकि, इसके लिए उच्च आर्थिक स्थिति में लाभार्थियों की कुछ श्रेणियां योजना के तहत पात्र नहीं हैं। इनमें शामिल हैं, सभी संस्थागत भूमिधारक, संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक, पूर्व और वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री और लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधान सभाओं, राज्य विधान परिषदों के पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, पूर्व और जिला पंचायतों के वर्तमान अध्यक्ष।